आमिर खान को मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में मिला सम्मान, इन फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
- आमिर खान चीन में काफी पॉपुलर हैं। उनकी चार फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। एक ने तो सिर्फ चीनी बॉक्स ऑफिस से 1000 करोड़ रुपये कमाए हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। दरअसल, आमिर खान चीन में बहुत पॉपुलर हैं। उनकी कई फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। दो फिल्मों ने तो चीनी बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। ऐसे में उन्हें और उनके अभिनय को सराहा गया है।
इन फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर किया था कमाल
आमिर खान की एक या दो नहीं, चार फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था। ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘पीके’ (2014), ‘दंगल’ (2016) और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) को वहां खूब पसंद किया गया था। ‘3 इडियट्स’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस से 11 करोड़ रुपये और ‘पीके’ ने 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
थोड़े सारे रिकॉर्ड्स
आमिर खान की दंगल ने सिर्फ चीनी बॉक्स ऑफिस से 1,305 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 757.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
आमिर की आने वाली फिल्में
आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी हैं। ये फिल्म जून में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आमिर के पास एक और बड़ी फिल्म है, ‘लाहौर 1947’।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।