Bobby Deol recalls being brutally thrown out of Imtiaz Ali Jab We Met after bringing producer on board बॉबी देओल को ‘जब वी मेट’ से कर दिया गया था बाहर, एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol recalls being brutally thrown out of Imtiaz Ali Jab We Met after bringing producer on board

बॉबी देओल को ‘जब वी मेट’ से कर दिया गया था बाहर, एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी

  • शाहिद कपूर से पहले बॉबी देओल ‘जब वी मेट’ करने वाले थे, लेकिन उन्हें बाहर निकाल दिया गया। उनकी जगह शाहिद और करीना कपूर को रख लिया गया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
बॉबी देओल को ‘जब वी मेट’ से कर दिया गया था बाहर, एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी

बॉबी देओल को ‘जब वी मेट’ से निकाल दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया है। बॉबी ने कहा, ‘उन दिनों जब अभय देओल की फिल्म ‘सोचा ना था’ पर इम्तियाज काम कर रहा था तब मैंने इम्तियाज को कहा कि मेरे लिए एक फिल्म लिख। उसने मेरे लिए फिल्म लिखी। मैंने बहुत मेहनत की। सबसे कॉन्टेट किया।’

बॉबी ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैंने एक प्रोड्यूसर से कॉन्टेक्ट किया। उनसे बात की। वो मान गए फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए। मैंने ही उन्हें कहा कि इम्तियाज को मौका जो। उन्होंने मेरे कहने पर इम्तियाज को ले लिया और फिर मुझसे कहा कि मुझे इस फिल्म में करीना चाहिए।’

बॉबी ने आगे बताया कि उन्होंने किसी के जरिए करीना कपूर खान से बात की, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। फिर प्रीति जिंटा से बात की, लेकिन उन्होंने भी यह कहते हुए इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया कि अभी उनके पास टाइम नहीं है। सब कुछ होने के बाद, मुझे इस फिल्म से बाहर कर दिया गया। मेरी जगह करीना, इम्तियाज और शाहिद कपूर के साथ फिल्म बना ली। इस फिल्म का नाम था ‘जब वी मेट।’ बॉबी ने बताया कि जब ये हुआ तब वह बहुत टेंशन में आ गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।