Kesari 2 Day 1: सामने आए केसरी-2 के पहले दिन की कमाई के आंकड़े, स्काई फोर्स से भी कम हुआ कलेक्शन
- कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन हैं।

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बड़े अच्छे रिव्यूज दिए हैं। लोग भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ‘स्काई फोर्स’, ‘जाट’, ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ से भी कम कमाई की है।
ओपनिंग डे कलेक्शन
मेकर्स ने ‘केसरी 2’ को गुड फ्राइडे के दिन रिलीज किया। दरअसल, गुड फ्राइडे के दिन लोगों की छुट्टी होती है। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन देख ऐसा नहीं लग रहा है कि फिल्म को छुट्टी का कोई फायदा मिला है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। कल सुबह तक इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत हेरफेर हो सकता है।
इन फिल्मों से रही पीछे
‘केसरी 2’ ने 7.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं विकी कौशल की ‘छावा’ ने 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 27.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ 9.62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
केसरी 3
अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले ही ‘केसरी 3’ की अनाउंसमेंट कर दी थी। उन्होंने बताया था कि ये फिल्म सरदार हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।