Anupamaa Twist: अचानक गायब हो जाएगी ख्याति, अनुपमा को इस हालत में मिलेगी कोठारी परिवार की बहू
- Anupamaa Upcoming: रुपाली गांगूली के शो ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। ख्याति टूट जाएगी। वह परेशान हो जाएगी और अपनी जान लेने की कोशिश करेगी।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। ख्याति अचानक गायब हो जाएगी। अनुपमा परेशान हो जाएगी। अनुपमा, राही के फोन पर कॉल करेगी और उन्हें बताएगी कि ख्याति मिसिंग है। राही और प्रेम बिना वक्त गवाए अनुपमा के पास जाएगी। प्रेम पुलिस स्टेशन जाएगा। हालांकि, पुलिस 24 घंटे से पहले मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर देगी।
अनुपमा और अंश सबको ख्याति की तस्वीर दिखाएंगे। हालांकि, किसी को भी ख्याति के बारे में कुछ पता नहीं होगा। जैसे-जैसे रात होती जाएगी सबकी टेंशन बढ़ते जाएगी। परेशान अनुपमा को अचानक रास्ते पर ख्याति का कंगन नजर आएगा। वह एक परिचित से पूछेगी कि उसे ये कंगन कहां से मिला। वह घबराकर जाएगा और अनुपमा को बताएगा कि उस तरफ एक और बेहोश पड़ी हुई है।
अनुपमा घबरा जाएगी। वह उस आदमी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर जाएगी और ख्याति को सड़क किनारे देख परेशान हो जाएगी। वह देखेगी कि ख्याति बेहोश पड़ी है और उसके हाथ में नींद की गोलियों की एक बोतल है। उस बोतल में से कुछ गोलियां जमीन पर बिखरी पड़ी हैं, जिससे देख ऐसा लगेगा कि शायद उसने अपनी जान लेने की कोशिश की है। ख्याति की हालत देख अनुपमा दंग रह जाएगी और उसकी ओर तेजी से भागकर जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।