टीवी इंडस्ट्री में बीते हफ्ते फिर से सीआईडी 2 और उसके एक्टर्स सुर्खियों में रहे। हालांकि इस बार बाजी सिलेब्रिटी मास्टर शेफ ने मारी है। समृद्धि शुक्ला की पोजिशन डाउन हो गई है और अनुपमा की रुपाली गांगुली टॉप 5 से भी बाहर हैं। यहां देखें टॉप 10 लिस्ट...
अनुपमा के चहेते अनुज सिलेब्रिटी मास्टर शेफ जीत चुके हैं। इस वजह से बीते हफ्ते वह सुर्खियों में रहे। पॉप्युलैरिटी बज लिस्ट में गौरव नंबर 1 पर हैं।
दूसरे नंबर पर बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश हैं जो कि सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी भागीदारी के लिए चर्चा में रहीं।
तीसरे नंबर पर सीआईडी 2 के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी साटम रहे। वह शो छोड़ चुके हैं, इस वजह से दर्शक उनसे जुड़ी सारी खबरों में दिलचस्पी ले रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कई हफ्तों वह नंबर 1 पर रह चुकी हैं।
सीआईडी 2 में पार्थ समथान की नई एंट्री हुई है। दर्शकों को उनका मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लिस्ट में भी उनकी नई एंट्री है और वह पांचवें नंबर पर हैं।
अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली दर्शकों के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बज लिस्ट में उनको छठवां नंबर मिला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के रोहित पुरोहित लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।
सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत भी टीवी दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहे। उन्हें आठवीं पोजिशन मिली है।
कुमकुम भाग्य सीरियल में काम कर रहीं प्रणाली राठौड़ लिस्ट में नौंवी पोजिशन पर हैं।
सीआईडी 2 के दयानंद शेट्टी यानी इंस्पेक्टर दया को लिस्ट में लास्ट यानी दसवीं पोजिशन मिली है। क्रेडिट: GossipsTV report