शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा: प्रो. रफीउल्लाह
Azamgarh News - सरायमीर के मदरसतुल इस्लाह मदरसा में 'बच्चों का भविष्य और अभिभावकों की जिम्मेदारी' पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रोफेसर रफीउल्लाह आजमी ने कहा कि शिक्षा से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। अभिभावकों को बच्चों...

सरायमीर। कस्बा स्थित मदरसतुल इस्लाह मदरसा में बुधवार को ‘बच्चों का भविष्य और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा कर उपस्थित बच्चों व अभिभावकों अलग सुझाव भी दिए। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद से आए प्रोफेसर रफीउल्लाह आजमी ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। इसके लिए बच्चों को उनके अभिभावक शिक्षा पर जोर दे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे समाज के लोगों ने दीन और दुनियावी शिक्षा को बांट दिया और दीनी शिक्षा पर ही आखरत में सवाल होगा। जबकि दुनियावी शिक्षा में हमे वकालत, डाक्टर, इंजीनियर आदि के क्षेत्र में शिक्षा पर ज़ोर देना चाहिए। प्रबंधक डाक्टर फखरुल इस्लाम ने कहा कि जब तक हमारे पास शिक्षा नहीं रहेगी, तब तक हम देश के किसी भी पद को हासिल नहीं कर सकते। अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों पर निगरानी रखे और फिज़ूल समय की बर्बादी से उन्हें बचाएं। इसके अलावा में शिब्ली कालेज के प्रोफेसर अलाउद्दीन, मुफ्ती सैफुल इस्लाम ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान मौलाना सरफराज, इस्लाही, आसिम इस्लाही, अफजल इस्लाही, मौलवी अबुल लैस आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।