Armed Robbery in Azamgarh Youth Loses 95 000 in Bag Snatching Incident युवक से वर्दीधारी बाइक सवारों ने छीने 95 हजार रुपये, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsArmed Robbery in Azamgarh Youth Loses 95 000 in Bag Snatching Incident

युवक से वर्दीधारी बाइक सवारों ने छीने 95 हजार रुपये

Azamgarh News - आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में वर्दीधारी बदमाशों ने युवक से 95 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। युवक को रुपये डबल करने का लालच देकर बुलाया गया था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 17 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
युवक से वर्दीधारी बाइक सवारों ने छीने 95 हजार रुपये

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के राजागंज बाजार के पास बुधवार की शाम वर्दीधारी बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। युवक को रुपये दो गुना करने का लालच देकर बुलाया गया था। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी क्षमानंद यादव ने बताया कि वह 13 अप्रैल को निजी काम से गोसाईगंज बाजार गया था। दो लोग मिले कहे की रुपये डबल करने का काम करते हैं। दोनों लोगों ने अपने झांसा में ले लिया। रुपये की व्यवस्था कर 16 अप्रैल की शाम बरदह थाना क्षेत्र के राजागंज बाजार बुलाया था। क्षमानंद यादव 95 हजार रुपये की व्यवस्था कर बुधवार को राजागंज बाजार पहुंचे थे। जो दोनों व्यक्ति 13 अप्रैल को गोसाईगंज बाजार में मिले थे वे भी आ गए। तीनों लोग बात कर रहे थे। क्षमानंद बैग में रुपये लिए थे। इस दौरान दूसरे बाइक पर सवार दो लोग आए, एक पुलिस की वर्दी में था। रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित बैग पकड़ने के लिए 10 कदम दौड़ा बाइक सवार आगे निकल गए। पीछे लौटा तो जिससे बात कर रहा था वे लोग भी फरार हो चुके थे। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।