दबंगों ने मारपीट कर युवक को किया घायल, केस दर्ज
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आदिल नामक युवक अपने दोस्त के साथ अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में चार लड़कों ने...

कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने रास्ता रोक कर युवक के साथ मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुगलपुरा के लालबद गली नंबर 6 निवासी आदिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे वह अपने दोस्त मुकीम के साथ अपनी मामी को देखने निजी अस्पताल जा रहा था। रास्ते में गुलजारिमाल धर्मशाला के पास चार लड़कों ने घेर लिए और गाली गलौज शुरू कर दी। गली देने से मना करने पर ओपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में एसएचओ कोतवाली जगपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।