मुर्शिदाबाद हिंसा : राज्यपाल से मिले पीड़ित, कहा- स्थायी बीएसएफ शिविर स्थापित हो
मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने अपनी शिकायतें सुनाई, जिसमें लूट और आगजनी का जिक्र किया। पीड़ितों ने सुरक्षा, आर्थिक मुआवजे और स्थायी बीएसएफ शिविर की...

- पीड़ितों ने राजभवन में गवर्नर बोस को सुनाई दर्द की दास्तां कोलकाता, एजेंसी।
मुर्शिदाबाद हिंसा में बेघर लोगों ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार इन पीड़ितों को राजभवन ले गए।
पीड़ितों ने राज्यपाल को बताया कि किस प्रकार उनके सामान लूट लिए गए और घरों, दुकानों तथा संपत्तियों में आग लगा दी गई, जिससे उन्हें केंद्रीय बलों की मदद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। पीड़ितों ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आगे हिंसा को रोकने के लिए क्षेत्र में एक स्थायी बीएसएफ शिविर स्थापित करने की मांग की। इसके अलावा, प्रभावित लोगो ने राज्यपाल से उनकी नौकरी, आर्थिक मुआवजे और सुरक्षा के लिए स्थायी केंद्रीय बल व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।
--------
विहिप ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
विश्व हिंदू परिषद ने मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। विहिप महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि उनका संगठन हिंसा की निंदा करने के लिए देश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा।
बंगाल के लोग उठा रहे आवाज : भाजपा
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ डिजिटल अभियान को लोगों के गुस्से की सहज अभिव्यक्ति बताया। भाजपा के राज्य प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, बंगाल के लोग आखिरकार ममता बनर्जी के शासन में अकल्पनीय अत्याचारों, अराजकता और बड़े पैमाने पर अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।
राज्य में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनकी सरकार में अपराधी पनप रहे हैं। उन्होंने यह दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं राज्य सरकार के संरक्षण में हो रही हैं। उनके मुताबिक, मुर्शिदाबाद की घटना बहुत दुखद और शर्मनाक है। ये घटनाएं राज्य सरकार के संरक्षण में हो रही हैं। हिंदुओं को वहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।