Farmer Labor Organization Accuses Power Corporation of Massive Corruption बदले गए बिजली जर्जर तार और खंभों में बड़ा घोटाला: पूरण सिंह , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmer Labor Organization Accuses Power Corporation of Massive Corruption

बदले गए बिजली जर्जर तार और खंभों में बड़ा घोटाला: पूरण सिंह

Muzaffar-nagar News - बदले गए बिजली जर्जर तार और खंभों में बड़ा घोटाला: पूरण सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 17 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
बदले गए बिजली जर्जर तार और खंभों में बड़ा घोटाला: पूरण सिंह

गुरुवार को आर्य समाज मंदिर में किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए पावर कारपोरेशन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी और देहात क्षेत्र में बदले गए विद्युत जर्जर तार और खंभों में बड़ा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच की जाए। जांच में सभी कुछ साफ हो जायेगा। यदि जांच नहीं कराई गई तो फिर संगठन आंदोलन करेगा। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार की जांच नहीं होने पर 27 अप्रैल को कलेक्ट्रेट में बेमियादी धरना देने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जनपद में बिजली आपूर्ति सुधार योजना के अन्तर्गत बड़ा काम होने का दावा किया गया है। इसमें ठेका पाने वाले एल एण्ड टी कंपनी के लोगों के साथ मिलीभगत करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर बिजलीधर के गढ़ी टाउन फीडर पर कोई कार्य नहीं हुआ, फिर भी 16.8 किलोमीटर का बिल दर्शाया गया। अटाली बिजलीघर के नगवा फीडर पर कार्य शून्य रहा, लेकिन 39.34 किलोमीटर का भुगतान कर लिया गया। खरड़ बिजलीघर पर देवी फीडर का न तो सर्वे हुआ और न ही 12 किलोमीटर से अधिक कार्य, लेकिन 31 किलोमीटर का बिल बनाकर भुगतान लिया गया। इसी प्रकार न्यू रुड़की रोड पर मल्हूपुरा फीडर पर मात्र 10 किलोमीटर कार्य, लेकिन 28 किलोमीटर का बिल, साकेत फीडर पर भी केवल 10 किलोमीटर कार्य, जबकि सर्वे सिर्फ 18 किलोमीटर का हुआ था। परंतु बिल 44 किलोमीटर का पास हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी और विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाबद्ध तरीके से अनियमितता, धोखाधड़ी और फर्जी बिलिंग की गई। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर दीपक सोम, कृष्णपाल सिंह, अमित राणा, चौ. देवेन्द्र लाटियान, रवि कुमार, सुधीर चौहान भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।