पुलिया में फंसा गोवंश को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव रोरा में पानी की निकासी पुलिया में फसे सांड को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकाला।

क्षेत्र के गांव रोरा में पानी की निकासी पुलिया में फसे सांड को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकाला। बुधवार की देर रात्रि में एक सांड पानी की निकासी पुलिया में फंस गया। गौरक्षा सेवा समिति के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मलकपुर चौकी प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने जेसीबी बुलवाकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मदद से सांड को निकालने का प्रयास किया। जेसीबी की मदद से पुलिया की दीवार तोड़कर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पुलिया से सुरक्षित बाहर निकाला। घायल सांड का उपचार के बाद गौशाला में छुड़वा दिया। इस मौके पर राय सिंह प्रधान, दीपक कुशवाहा, नेपाल सिंह, मोमराज, राम खिलाड़ी, विजेंद्र, राजेश कुमार, राजकुमार, रामौतार, लव कुश, शांति सैनी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।