चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने दी गैर जमानती वारंट की अर्जी
सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अर्जी दी है। अदालत ने मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में स्थानांतरित किया है। चोकसी पर आरोप है कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कैनरा बैंक को...

मुंबई, एजेंसी। कैनरा बैंक फर्जीवाड़े में सीबीआई ने मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अर्जी दी है। सीबीआई ने बुधवार को अदालत में चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की। हालांकि जज वीपी देसाई ने मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में स्थानांतरित किया है। जज ने ये फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत किसी मामले की सुनवाई के लिए विशेष सीबीआई अदालत में लोक सेवक की कथित संलिप्तता होनी चाहिए। मालूम हो कि चोकसी पर आरोप है कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कैनरा बैंक को 55.27 करोड़ की चपत लगाई है। .........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।