ट्रेन पलटाने की साजिश में एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ
Lucknow News - रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश में पुलिस ने एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हैं। डीसीपी विश्वजीत...

रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश में पुलिस ने अब तक एक दर्जन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। गुरुवार सुबह डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। खुलासा जल्द किया जाएगा। रहीमाबाद रेलवे स्टेशन और कैथूलिया गांव के बीच मंगलवार भोर में करीब 2:48 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही गरीब रथ (05577 अप) के इंजन से लकड़ी का बोटा टकरा गया। चालक ने ट्रेन रोकी और उतर कर देखा तो पटरी पर करीब ढाई फीट लम्बा और छह इंच मोटा लकड़ी का बोटा रखा था। उसे आम की टहनियों से ढक दिया गया था। ऊपर से एक भगवा चादर डाली गई थी। चालक ने स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को सूचना दी तो मौके पर रेलवे पुलिस और कर्मचारी पहुंचे। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ जंगलों में काफी देर तक साजिशकर्ताओं की तलाश की लेकिन किसी का पता नहीं चल सका। रहीमाबाद थाने में गैंग मैन राजेश रंजन की तहरीर पर लकड़ी का बोटा रेलवे ट्रैक पर रखकर साजिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरुवार को डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी, एसीपी ऋषभ यादव, इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने घटनास्थल के आसपास के गांवों के लोगों से जानकारी हासिल की। पुलिस का कहना है कि एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। घटनास्थल से कई मोबाइल नंबरों का ब्योरा इकट्ठा किया गया है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आसपास के गांवों के किन लोगों का रेलवे ट्रैक पर आना-जाना रहता है, उनकी सूची बनाई जा रही है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। गांव के तमाम लोग रेलवे ट्रैक के आसपास जानवर भी चराते रहते हैं।
घटना करके दूसरे जिले भाग जाते हैं बदमाश
रहीमाबाद थाना हरदोई उन्नाव के बॉर्डर पर स्थित है। इसके चलते कई बार दूसरे जिले से बदमाश रहीमाबाद आकर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस हरदोई और उन्नाव के बदमाशों की भी छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।