फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में की छात्र से मारपीट
रुड़की, संवाददाता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए एक दर्जन युवकों ने बुधवार की देर शाम एक छात्र के साथ मारपीट की। इसकी वीडियो बनाकर अपलोड कर

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम कोतवाली सिविल लाइन्स के सोत मोहल्ला निवासी मुनीत ने बताया कि उसका बेटा रामनगर में ट्यूशन पढ़ने के लिए शाम के समय जाता है। आरोप हैं कि रास्ते में करीब 12 युवकों ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर में ले जाकर उसके पुत्र के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान एक युवक वीडियो बनाता रहा। छात्र ने किसी प्रकार अपने परिजनों को सूचना दी। आरोप हैं कि युवकों ने देर रात मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अर्थव त्यागी, आदित्य त्यागी, नमन पाल और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सभी युवक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।