Transport Minister Sheila Mandal Praises Nitish Kumar s Leadership and Public Confidence Ahead of 2025 Elections सभी वर्ग में नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा : शीला मंडल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTransport Minister Sheila Mandal Praises Nitish Kumar s Leadership and Public Confidence Ahead of 2025 Elections

सभी वर्ग में नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा : शीला मंडल

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति समाज के हर वर्ग में गहरी श्रद्धा और विश्वास है। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति दयनीय थी, लेकिन अब कानून का राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
सभी वर्ग में नीतीश कुमार के प्रति श्रद्धा : शीला मंडल

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि समाज के हर वर्ग में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गहरी श्रद्धा और अटूट विश्वास है, जो आगामी जनादेश की दिशा पहले ही तय कर चुका है। मंत्री गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और विकासोन्मुख वातावरण स्थापित हुआ है। वर्ष 2005 से पूर्व प्रदेश की स्थिति इतनी दयनीय थी कि लोग सूर्यास्त के बाद घरों से निकलने में भी डरते थे। वहीं, आज कानून का राज स्थापित हो चुका है। मंत्री ने कहा कि 2025 में 225 और फिर से नीतीश के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। मौके पर जदयू के प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।