सोरांव में सैलून संचालक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Gangapar News - सोरांव के हरीडीह गांव की घटना, गांव के चौराहे पर सैलून की दुकान से बुधवार

इलाके के हरीडीह गांव में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया है। परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सोरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग किया है। सोरांव थाना क्षेत्र के हरीडीह गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार शर्मा पुत्र फूलचंद शर्मा जादवपुर चौराहे पर गुमटी में सैलून की दुकान चलाता था। बुधवार शाम को दुकान से घर के लिए पैदल निकला तो घर नहीं पहुंचा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर पिता फूलचंद समेत परिजन खोजबीन करने लगे परंतु सुनील का पता नहीं चला। गुरुवार सुबह घर से कुछ दूर पर बाग के अंदर पुवाल के ढेर के पास सुनील मृत अवस्था में पाया गया। सुनील के शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सोरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सुनील कुमार तीन भाइयों में बीच का था। सुनील के साथ सैलून की दुकान पर छोटा भाई सुशील शर्मा काम करता है। बुधवार शाम को सुनील दुकान से घर के लिए निकला तो घर नहीं पहुंचा। घर से कुछ दूर पर उसका शव बरामद हुआ। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
सुनील शर्मा के पिता फूलचंद एवं चचेरे भाई अंकित शर्मा ने आरोप लगाया कि सुनील की हत्या कर शव बाग में फेंका गया। सुनील के शरीर पर चोट के निशान के साथ पैर टूटा होने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक राधे किशन ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुनील नशा करने का आदी था। प्रथम दृष्ट्या गड्ढे में गिरने से मौत प्रतीत हो रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को बाजार में हुआ था विवाद
परिजनों की मानें तो बुधवार को जादवपुर बाजार में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। इस दौरान सुनील को धमकी दी गई थी। शरीर पर मिले चोट के निशान को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव बाग में फेंका गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल करने पर मामले का खुलासा संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।