सब्जी की खेती से आत्मनिर्भर होंगे किसान
बगहा में किसानों को सब्जी की खेती के लिए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समेकित थरुहट विकास अभिकरण के तहत 900 एकड़ में सब्जी की खेती की जाएगी। किसानों को 100% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। सब्जी की खेती कर थरुहट क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर होंगे। समेकित थरुहट विकास अभिकरण के तहत प्रखंड बगहा दो, बगहा एक व रामनगर के दो दर्जन से अधिक पंचायत में सब्जी की खेती होगी। प्रखंड बगहा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि समेकित थरुहट विकास अभिकरण के तहत किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बगहा दो में लगभग 900 एकड़ में सब्जी की खेती होगी। जिसमें थरुहट क्षेत्र के किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर सब्जी बजी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत अलवर क्षेत्र के किसानों को नेनुआ,भिंडी,करेला आदि सब्जी का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये हाइब्रिड एवं अधिक उत्पाद देने है। एवं कृषि कर्मियों के देखरेख में सब्जी की खेती कराई जाएगी। ताकि किसान सब्जी के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो सके एवं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि थरुहट क्षेत्र के पंचायत कृषि कर्मियों से प्रति पंचायत लगभग 50 किसानों के चयन कर सूची प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति पंचायत लगभग 50 एकड़ में सब्जी की खेती कराई जाएगी जिसको लेकर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि कर्मियों प्राप्त किसानों की सूची के आधार पर शीघ्र ही सब्जी बीज का वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।