Protests Erupt in Sonbhadra Over Suspension of Ration Shop कोटे की दुकान निलंबित करने के विरोध में किया प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsProtests Erupt in Sonbhadra Over Suspension of Ration Shop

कोटे की दुकान निलंबित करने के विरोध में किया प्रदर्शन

Sonbhadra News - सोनभद्र के रेही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटे की दुकान निलंबित होने के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जांच टीम की आख्या को झूठा बताते हुए दुकान को बहाल करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 17 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
कोटे की दुकान निलंबित करने के विरोध में किया प्रदर्शन

सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल विकास खंड के रेही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटे की दुकान निलंबित होने के विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जांच टीम की तरफ से दी गई आख्या को मनगढंत और झूठा बताया। ग्रामीणों ने कोटे की दुकान को बहाल करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि रेही ग्राम पंचायत में राकेश कुमार पाल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन कर रहे थे। जिसको गलत व फर्जी तरीके से आख्या लगाकर निलंबित कर दिया गया है। जिन कार्ड धारकों का बयान लिखवाया गया है वह फर्जी है। वह स्वयं जांच अधिकारियों की तरफ से बनाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा राशन इसी दुकान से मिले। फर्जी तरीके से निलंबित की गई दुकान को पुन: बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अपने चहते को दुकान आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोटे की दुकान को पुन: संचालन किए जाने की मांग की। इस मौके पर मुन्ना कुमार पाल, सच्चिदानंद, धनंजय, राधेश्याम, अशोक कुमार पाल, राकेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।