लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत
Fatehpur News - जहानाबाद में एक संविदा लाइनमैन उमेश कुमार की इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई। 12 अप्रैल को पतरारी गांव में फाल्ट सुधारते समय करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्हें जहानाबाद...

जहानाबाद। फाल्ट सही करने के दौरान झुलसे संविदा लाइनमैन की इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में गुरुवार भोर पहर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के सराय होली निवासी उमेश कुमार जहानाबाद उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के रुप में काम करता था। 12 अप्रैल को बकेवर थाना के पतारी गांव में वेद प्रकाश के नलकूप में पोल में चढ़कर फाल्ट सही कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। झुलस जाने से उसकी हालत गंभीर थी। जहानाबाद सीएचसी ले जाया गया था। जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया था। परिजनों ने कानपुर के एक प्राइवेट में अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार भोर पहर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जेई विनोद तोमर ने बताया कि विभागीय स्तर से जो भी मदद होगी मृतक के परिजनों को दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।