डीआईओएस का आश्वासन, जल्द लागू होगा सिटीजन चार्टर
Kanpur News - कानपुर में माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की मांगों पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार के साथ वार्ता हुई। इसमें अवैध वेतन कटौती, सिटिजन चार्टर लागू करने और एनपीएस प्रान खाते में राज्यांश व ब्याज जमा...

कानपुर। माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन की मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) अरुण कुमार ने कार्यालय में संगठन पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। अवैध वेतन कटौती, सिटिजन चार्टर लागू करने, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के एनपीएस प्रान खाते में राज्यांश व ब्याज जमा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। डीआईओएस ने अधिकांश मांगों पर सहमति जताई। एक सप्ताह के भीतर वैधानिक कार्रवाई कर समाधान का आश्वासन दिया। यहां प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी, भगवत प्रसाद जोशी, पंकज पांडेय, प्रसून तिवारी, सुरेंद्र कुमार, संजय त्रिपाठी, अखिलेश यादव, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।