दिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथि
दिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथि दिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथिदिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथिदिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथिदिवंगत...

दिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की मनाई चौथी पुण्य तिथि फोटो: 17 नूरसराय 02: नूरसराय स्थित राहुल स्मृति पार्क में गुरुवार को श्रद्धांजलि देते लोग। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित राहुल स्मृति पार्क में गुरुवार को दिवंगत बीडीओ राहुल कुमार की चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी पत्नी अर्चना कुमारी, भाई जयप्रकाश कुमार, डॉ. संतोष कुमार, बीडीओ डॉ. जियाउल हक, मिशन हरियाली के संस्थापक राजीव रंजन भारती, पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला, बीएओ रामदेव पासवान, चंद्रशेखर सहित अन्य ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। बीडीओ डॉ. जियाउल हक ने कहा कि कोरोना काल में राहुल कुमार का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में हुआ था। उनके कार्यकाल में नूरसराय प्रखंड में किए गए कार्य हमेशा यादगार रहेंगे। राहुल स्मृति पार्क के पेड़-पौधों में उनकी स्मृति बसी है। वर्तमान बीडीओ ने उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।