Transgender Gang Extorts Money Assaults Rival Group in Banda रंगदारी, लूट और मारपीट में किन्नर समेत चार पर रिपोर्ट, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTransgender Gang Extorts Money Assaults Rival Group in Banda

रंगदारी, लूट और मारपीट में किन्नर समेत चार पर रिपोर्ट

Banda News - बांदा। संवादददता अतर्रा में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 17 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
रंगदारी, लूट और मारपीट में किन्नर समेत चार पर रिपोर्ट

बांदा। संवादददता अतर्रा में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों से रंगदारी मांगी। न देने पर रास्ते में रोककर लात-जूतों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पांच हजार रुपये, पर्स और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित गुट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया।

बिसंडा रोड निवासी शिवानी किन्नर ने एक दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसे, साथी किन्नर पलक व पप्पू ढोलक वाले को गंगेही रोड रोड कस्बा अतर्रा में रास्ते में रोककर शिवाकांत उर्फ खुशबू किन्नर निवासी परसौंजा जनपद चित्रकूट, संतोष उर्फ फक्कड़ डांसर निवासी महोतरा, शिवम पुत्र नत्थू निवासी ओरन रोड और एक अज्ञात ने गाली गलौज किया। लात-जूते से जमकर पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी। 25000 रुपये रंगदारी मांगी। कहा कि नहीं दिया तो जान से मार देंगे। जब हमने पैसा देने में असमर्थता जताई, तब उन लोगों ने मारपीट की। इसके पूर्व 18 फरवरी को रंगदारी के तौर पर उक्त लोग किन्नर पलक का मोबाइल फोन, पर्स और 5000 रुपये छीन चुके हैं। अतर्रा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।