Health Department Responds to Chickenpox Outbreak in Hajiyapur Gopalganj हजियापुर मोहल्ले में चेचक फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम ने की जांच, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHealth Department Responds to Chickenpox Outbreak in Hajiyapur Gopalganj

हजियापुर मोहल्ले में चेचक फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम ने की जांच

सैंपल एकत्र कर जांच के लिए पटना स्थित लैब में भेजा गया बुधवार को एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हो गई थी मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 17 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
हजियापुर मोहल्ले में चेचक फैलने की सूचना पर मेडिकल टीम ने की जांच

गोपालगंज । नगर प्रतिनिधि शहर के हजियापुर मोहल्ले में चेचक की बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार को मेडिकल टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। टीम ने मोहल्ले के पीड़ित परिवारों से मिलकर बीमारी के लक्षणों की जानकारी ली और सैंपल एकत्र किए। इन्हें जांच के लिए पटना स्थित लैब भेजा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मुमकिन है कि उसे पहले से कोई गंभीर बीमारी हो। हालांकि, परिजन मौत का कारण चेचक को बता रहे थे। इस कारण गुरुवार को मेडिकल टीम गठित कर पीड़ित परिवारों की जांच की गई। समय पर उचित इलाज नहीं होने से हुई मौत हजियापुर मोहल्ला निवासी जानकी मांझी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार के कई बच्चों को चेचक हुआ था। उनका बेटा मुकेश मांझी भी चेचक से पीड़ित था। वह एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। परिजनों का कहना है कि शुरुआत में घरेलू उपचार किया गया, लेकिन समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। मेडिकल कैंप लगाने की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पहले भी कई लोगों को चेचक हुआ था, जो धीरे-धीरे ठीक हो गए। अभी पांच लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे बीमारी फैलती गई। चेचक को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मोहल्ले में तुरंत मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।