Tragic Incident Young Man Drowns in Kali River in Kalua Tilpur Village काली नदी में गिरने से युवक की मौत, शव मिलने के बाद मचा कोहराम , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTragic Incident Young Man Drowns in Kali River in Kalua Tilpur Village

काली नदी में गिरने से युवक की मौत, शव मिलने के बाद मचा कोहराम

Etah News - गांव कलुआ टीलपुर में काली नदी में 18 वर्षीय युवक अभिषेक का शव मिला। वह गेहूं काटने के बाद लौटते समय नदी में गिर गया। परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थानीय गोताखोरों ने युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
काली नदी में गिरने से युवक की मौत, शव मिलने के बाद मचा कोहराम

गांव कलुआ टीलपुर में काली नदी में डूबे युवक का शव मिल गया। गेहूं काटने के बाद लौटते समय अचानक गिरने से मौत हुई है। थाना नयागांव के गांव कलुआ टीलपुर निवासी अभिषेक (18) पुत्र रामलखन मंगलवार को खेत परे गेहूं काटने गए थे। देरशाम घर लौट रहे थे। इसी समय कैसे ही वह नदी में गिर गया। युवक के नदी में गिरते देख परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश कराया गया। युवक का पता नहीं चल सका। बुधवार शाम को युवक का शव नदी से बरामद हुआ। शव को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसओ नयागांव रितेश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में युवक को तलाश कराया गया। शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।