अग्नि सुरक्षा उपकरणों व आग से बचाव की दी जानकारी
Mainpuri News - मैनपुरी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत भवन स्वामियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व सभागारों का निरीक्षण किया गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत भवन स्वामियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व सभागारों का निरीक्षण किया गया। जहां उपस्थित कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रख रखाव व आग के खतरों को कम करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान अग्निशमन के अधिकारियों ने कर्मचारियों को अग्निशमन प्रशिक्षण भी दिया। शहर में मॉक ड्रिल कराकर पंपलेट के माध्यम से लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई। अग्निशमन प्रभारी अनुज कुमार ने गोला बाजार, स्टेशन रोड, सिद्धि विनायक ट्रेडर्स, आगरा रोड, महालक्ष्मी एग्रो, सिरसागंज रोड, पाम होटल स्टेशन रोड पर लोगों को आग से बचाव तरीके बताए। इसी तरह किशनी में प्रभारी उपेंद्र कुमार अवस्थी ने रेखा हॉस्पीटल, प्राथमिक विद्यालय हविलिया, बुढौली, सलमानपुर, सवापुर, कत्तरा, करहल प्रभारी मान सिंह ने बरनाहल के बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंगा सिंह इंटरनेशनल कॉलेज तथा बेवर प्रभारी महेश चंद्र ने पैरामाउंट इंटरनेशनल, सीएचसी, जानकी हॉस्पीटल में अग्निशमन का अभियान चलाया। बताया कि 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह जनपद में मनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।