Farmers Issues Addressed Bhakiyu Tikait Officials Submit Memorandum to SDM किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Issues Addressed Bhakiyu Tikait Officials Submit Memorandum to SDM

किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Moradabad News - भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम संत दास पवार को ज्ञापन दिया। उन्होंने सिंचाई हेतु बिजली की दो शिफ्टों को एक शिफ्ट में करने, खराब विद्युत मीटरों को बदलने और नहरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कांठ। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। गुरुवार को भाकियू टिकैत के पदाधिकारी एसडीएम संत दास पवार से मिले। उन्होंने एसडीएम को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने क्षेत्र के कृषि फीडरों पर सिंचाई हेतु दो शिफ्टों में दी जा रही बिजली को एक शिफ्ट में करने, घर पर लगाए गए खराब पड़े विद्युत मीटरों को बदले जाने तक विद्युत बिलों के बकाया जमा के लिए दबाव नहीं बनाने, सिंचाई हेतु नहरों के पानी को टेल तक पहुंचाने की मांग की। ज्ञापन में कांवड पथ पर ग्राम वासियों द्वारा सड़क पर कूड़ा डालकर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग भी की गई। एसडीएम संत दास पवार ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह, सलीम अहमद, रामपाल सिंह ,देवेंद्र सिंह, सियाराम बिश्नोई, अंश चौधरी, ओमराज सिंह, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।