डासना मंदिर में शिवशक्ति महोत्सव का आरंभ
गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम में सोमवार से सनातन धर्म की रक्षा के लिए शिवशक्ति महोत्सव शुरू हुआ। यह महोत्सव 16 दिन चलेगा और रुद्राभिषेक, मां बगलामुखी और श्रीचंडी महायज्ञ के साथ आरंभ हुआ।...

गाजियाबाद। डासना स्थित शिवशक्ति धाम में सनातन की रक्षा के लिए सोमवार से शिवशक्ति महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव 16 दिन तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ रुद्राभिषेक, मां बगलामुखी व श्रीचंडी महायज्ञ से हुआ। महायज्ञ की पूर्णाहुति मां बगलामुखी जयंती पांच मई को होगी। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन आरंभ किया। मंदिर में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पांच धातुओं से बने शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन छह मई को यति नरसिंहानंद धर्मगुरुओं से चर्चा करेंगे। महोत्सव के मुख्य यजमान गंगाशरण शर्मा व उनकी धर्मपत्नी शशि शर्मा रहीं। जबकि कथा के यजमान अर्जुन सैनी और उनकी धर्मपत्नी रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।