मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला
दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला।डिजिटल: मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के वि

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान से उपर सरिया को बताए जाने के विरोध में पुराना समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कार्यालय तक बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में संविधान लेकर बीजेपी नेताओं ने झारखंड के मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गई। पूर्व दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने इस मार्च के माध्यम से झारखंड सरकार को संदेश देना चाहा कि देश संविधान से चलेगा, न कि किसी धर्म विशेष की धार्मिक व्यवस्था से।आक्रोश रैली में मुख्य रूप से जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व दुमका सांसद सुनील सोरेन, बीजेपी के जिलाध्यक्ष गौरव कांत झा, प्रो अनहद लाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।