Two brothers clashed for 300 bighas of land, Firing took place in Greater Noida, 12 arrested 300 बीघा जमीन के लिए भिड़े दो भाई; ग्रेटर नोएडा में जमकर चलीं गोलियां- 12 दबोचे गए, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two brothers clashed for 300 bighas of land, Firing took place in Greater Noida, 12 arrested

300 बीघा जमीन के लिए भिड़े दो भाई; ग्रेटर नोएडा में जमकर चलीं गोलियां- 12 दबोचे गए

  • गोलीबारी समेत झगड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और 12 लोगों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मामला करीब 300 बीघा जमीन से जुड़ा हुआ है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 21 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
300 बीघा जमीन के लिए भिड़े दो भाई; ग्रेटर नोएडा में जमकर चलीं गोलियां- 12 दबोचे गए

ग्रेटर नोएडा में दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आया है। इसके चलते दोनों गुट ने आपस में जमकर लड़ाई-झगड़ा किया। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और 12 लोगों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मामला करीब 300 बीघा जमीन से जुड़ा हुआ है।

नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 300 बीघा जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें नीरज शर्मा प्रॉपर्टी का 77 प्रतिशत हिस्सेदार है। उसके भाई भरत शर्मा के पास 18 प्रतिशत और कुशल राठी के पास 5 प्रतिशत हिस्सा है। रविवार रात को भरत और नीरज के बीच झगड़ा हुआ और दोनों अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आए। कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां भी चलाईं।

खबर अपडेट हो रही है…