Murder Case of Asif 25 in Bhatawali Village Suspect Faizan Arrested Over Mobile Phone Dispute तीन हजार रुपये के लिए हुई थी आरिफ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Case of Asif 25 in Bhatawali Village Suspect Faizan Arrested Over Mobile Phone Dispute

तीन हजार रुपये के लिए हुई थी आरिफ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भटावली गांव में 25 वर्षीय आसिफ उर्फ गटुवा का शव मिला था। हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने फैजान उर्फ लक्की को हिरासत में लिया है। आरोपी ने मोबाइल के तीन हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
तीन हजार रुपये के लिए हुई थी आरिफ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भटावली गांव में बुधवार सुबह जिस आसिफ उर्फ गटुवा(25) का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी फैजान उर्फ लक्की को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने बेचे गए मोबाइल के तीन हजार रुपये हड़पने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया है। ऐसे में पुलिस आरोपी के कबूलनामे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच उलझ गई है। अब पुलिस आरोपी से और कड़ाई से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुरानी भटावली में रामगंगा की ओर जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह खेत में युवक का शव लावारिस हालत में मिला था। उसके गले में एक कपड़ा लिपटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शिनाख्तगी के लिए पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी, जिसे देखने के बाद बुधवार देर शाम पाकबड़ा के मोहल्ला जुमेरात का बाजार निवासी उवैश और अपने चाचा अजहर अली के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर मरने वाले की शिनाख्त अपने भाई आसिफ उर्फ गटुआ(25) के रूप में की। भाई उवैश ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आसिफ उर्फ गटुवा पाकबड़ा में शराब की दुकान के पास ठेला लगाकर जलेबी बेचता था। उसने मोहल्ले में ही रहने वाले फैजान उर्फ लक्की को एक मोबाइल फोन तीन हजार रुपये में बेचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।