Google ने दिया तगड़ा गिफ्ट, सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया जबर्दस्त फीचर
गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। अब ऐंड्रॉयड यूजर कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ जेमिनी लाइव को यूज कर सकते हैं। अब तक यह केवल जेमिनी ऐप के अडवांस्ड प्लान के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।

गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स को तगड़ा गिफ्ट दिया है। अब ऐंड्रॉयड यूजर कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ जेमिनी लाइव को यूज कर सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को सर्च या फोन ऐक्टिविटी का इंस्टेंट एआई पावर्ड रिजल्ट मिलेगा। शुरुआत में इस फीचर के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते थे और यह केवल जेमिनी ऐप के अडवांस्ड प्लान के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।
रियल-टाइम में कन्वर्सेशन को कर सकते हैं रिकॉर्ड और ऐनालाइज
गूगल के जेमिनी लाइव पर स्क्रीन शेयरिंग और कैमरा फीचर्स के साथ यूजर सवाल पूछ सकते हैं, वॉइस-बेस्ड गाइडेंस पा सकते हैं, रियल-टाइम में कन्वर्सेशन को रिकॉर्ड और ऐनालाइज कर सकते हैं, एआई असिस्टेंट के साथ आइडियाज पर सोच सकते हैं और अपनी स्क्रीन पर कॉन्टेंट देख या अपने आसपास की दुनिया की चीजों को देख सकते हैं।
जेमिनी लाइव पर यूजर्स की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया
गूगल जेमिनी ऐप ने X पर पोस्ट लिखा, ‘हमें कैमरा और स्क्रीन शेयर के साथ जेमिनी लाइव पर बहुत अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं और इसीलिए हमने इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। आज से और आने वाले हफ्तों में हम इसे जेमिनी ऐप के साथ सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर रहे हैं। इन्जॉय!’। पोस्ट में गूगल जेमिनी ऐप ने यूजर्स को ऑफिशियल लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा।
ऐसे करें यूज
जेमिनी लाइव अब आपकी स्क्रीन या कैमरे पर मौजूद चीजों को शेयर करना आसान बनाता है। ऐप लॉन्च करने पर यूजर्स को एक नया 'Share Screen with Live' का ऑप्शन दिखाई देगा। एक बार चुने जाने पर स्टेटस बार में एक काउंटर दिखाई देता है और एक फोन-कॉल नोटिफिकेशन डिस्प्ले होता है। यह सुविधा यूजर्स को जेमिनी के साथ बातचीत करते समय वेबसाइट या ऐप ब्राउज करने की अनुमति देती है। इसमें नोटिफिकेशन शेट के माध्यम से किसी भी समय सेशन को एंड करने का ऑप्शन भी होता है।
कैमरा फीचर्स का पूरा मजा लेने के लिए यूजर्स को फुल-स्क्रीन मोड में जेमिनी लाइव को ऐक्टिवेट करना होगा। यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने रियल-टाइम हैप्टिक फीडबैक भी इंट्रोड्यूस किया है। बताते चलें कि कंपनी का यह अपडेट सभी के लिए फ्री है और यह अगले कुछ हफ्तों में सभी ऐंड्रॉयड डिवाइसेज और टैबलेट्स तक पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।