स्विच वॉल्व खराब होने से पानी की आपूर्ति ठप
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में पेयजल की टंकी का स्विच वॉल्व खराब होने से तीन दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। गर्मी में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। जलजीवन मिशन के तहत नई पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन अब स्थानीय लोग...
- संग्रामगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। पेयजल के लिए बनाई गई पानी की टंकी का स्विच वॉल्व खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति तीन दिन से पूरी तरह से ठप है। जिससे लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। गर्मी में पानी की किल्लत से लोगों में नाराजगी है।
संग्रामगढ़ बाजार में जलजीवन मिशन के तहत नई पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप डालने के कारण काफी दिनों तक पेयजल आपूर्ति ठप रही है। कुछ दिन पहले पेयजल आपूर्ति शुरू हुई लेकिन तीन दिन पहले टंकी का स्विच वॉल्व खराब हो गया जिससे पूरे इलाके के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। बताते हैं कि इस पानी की टंकी से सात हजार की आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है। तीन दिन से पानी नहीं मिलने के कारण बाजार के सहित ग्रामीण इलाके के परिवार हलाकान हैं। ग्रामीणों ने पेयजल की आपूर्ति बहाल कराने की शिकायत ऑपरेटर से की है। ऑपरेटर अतुल कुमार पाण्डेय का कहना है कि स्विच वॉल्व खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्विच वॉल्व का सामान मंगाया गया है, शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।