बलुवाकोट में बैग छोड़ भागा शराब तस्कर
पिथौरागढ़ में बलुवाकोट पुलिस ने अवैध शराब रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया और उसका बैग छोड़ दिया, जिसमें अवैध शराब मिली। आरोपी की पहचान शिवा तत्वाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 17 April 2025 03:14 PM

पिथौरागढ़। बलुवाकोट पुलिस ने अवैध शराब रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में शिव मंदिर के पास चलाए गए अभियान के दौरान आवाजाही कर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर बैग छोड़ भाग गया। जांच के दौरान बैग से अवैध शराब बरामद हुई। फरार आरोपी की पहचान शिवा तत्वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल सतीश चंद्र, कांस्टेबल प्रभात सिंह, होमगार्ड नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।