छात्राओं को बंदरों के आतंक से कैसे मिलेगी निजात
पिथौरागढ़ के गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में छात्राएं बंदरों के आतंक से परेशान हैं। प्रधानाचार्य हंसा धामी और प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि वन विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन समस्या...

पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आखिर बंदरों के आतंक से कैसे निजाज मिलेगी, इस सवाल का जवाब ढूंढना विद्यालय प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। गुरुवार को प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया ने बताया कि बंदरों के कारण हो रही दिक्कत को लेकर व कई दफा वन विभाग को पत्र दे चुके हैं। पूर्व में विभाग ने विद्यालय परिसर में पिंजरा लगाकर कुछ बंदर पकड़े भी, लेकिन अब भी यहां बड़ी संख्या में बंदर मौजूद हैं, जो छात्राओं को आए दिन चोटिल कर रहे हैं। कहा कि बंदरों के हमले की बढ़ती घटनाओं से छात्राएं भयभीत हैं। -----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।