बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर, नहीं पूरी हो रही शिक्षकों की कमी
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए बच्चों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी की समस्या बनी हुई है। एक शिक्षक को तीन कक्षाओं का शिक्षण एक साथ कराना पड़ता है,...

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। जबकि बच्चों को तालीम देने के लिए शिक्षकों की कमी पर शासन अनजान बना है। लंबे समय से कई जूनियर विद्यालयों में एक शिक्षक के भरोसे तीन कक्षाओं का शिक्षण तीन कार्य दिया गया है। लालगंज ब्लॉक में आधादर्जन पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं। जहां छह से आठ तक तीन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। लेकिन तीनों कक्षाओं के बच्चों को एक ही शिक्षक से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। तीनों कक्षाओं को एक साथ संचालित करना संभव नहीं है। इसलिए अलग-अगल समय पर तीनों कक्षाएं संचालित होती हैं। इस तरह बच्चों को पूरी तालीम नहीं मिल पाती है। बेसिक शिक्षा के जरिए नौनिहालों को शिक्षा से मजबूत करने के लिए सरकार भले ही तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन तालीम देने वाले शिक्षकों की कमी पूरा करने में सरकार कई कदम पीछे है। यह समस्या केवल लालगंज ब्लॉक नहीं बल्कि लालगंज के साथ सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ़ व लक्ष्मणपुर ब्लॉक में भी बनी है।
इनका कहना है-
शिक्षकों की कमी होने से यह समस्या बनी है। शिक्षकों का प्रमोशन होगा। इसके बाद ही एकल शिक्षकों की समस्या दूर हो पाएगी।
-सुरेश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, लालगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।