कबूतर खाने पर बिल्ली को बोरी में बंद कर सिर-मुंह ईंट से कुचला
Bareily News - बरेली के चौबारी गांव में एक जंगली बिल्ली ने पालतू कबूतर को खा लिया। युवक ने गुस्से में आकर बिल्ली को बोरी में बंद कर दिया और ईंट से उसका सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मेनका...

बरेली। कैंट क्षेत्र के चौबारी गांव में एक जंगली बिल्ली ने पालतू कबूतर को खा लिया। इससे बौखलाए युवक ने बिल्ली को बोरी में बंद कर दिया। इसके बाद उसका सिर ईंट से कुचल दिया। जिससे बिल्ली की मौत हो गई। किसी की सूचना पर पीएफए की टीम गांव पहुंची। बोरी के अंदर बिल्ली बंद थी। मामले की सूचना मेनका गांधी तक पहुंच गई। कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक, विक्रांत यादव ने बताया, बुधवार रात को सूचना मिली, चौबारी में एक बिल्ली की हत्या कर दी गई है। वह सूचना पर रात में ही पहुंचे तो पता चला, जंगली बिल्ली ने एक युवक के घर में उसके पालतू कबूतर को खा लिया था। इससे गुस्साए युवक ने बिल्ली को कमरे में बंद करके ठंडे से पीटा। उसे बोरी में बंद करके ईंट से सिर-मुंह ही कुचल कर मार डाला। बिल्ली का शव बोरी के अंदर बंद कूड़े के ढेर पर फेंक दिया था। मामले की जानकारी मेनका गांधी को दी गई। मेनका गांधी ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा। पीएफए की ओर से कैंट थाने में बिल्ली का शव ले जाया गया। पशुकू्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने को आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।