सुलतानपुर: वन विभाग का वन सुरक्षा अभियान जारी
Sultanpur News - चांदा में वन और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अवैध पेड़ कटान के खिलाफ कार्रवाई की गई। साढापुर गांव में आम वृक्ष, सफीपुर में नीम वृक्ष और कसईपुर में सागौन के पेड़ों की कटाई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया...

चांदा। वन और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत वन और वन जीव की सुरक्षा के लिए चलाये गए अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्रो में अवैध रूप से पेड़ो की कटान पर कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा। इसमें चांदा कोतवाली के साढापुर गांव में एक आम वृक्ष के अवैध कटान की कार्रवाई व सफीपुर गांव में एक पेड़ नीम वृक्ष की कटान पर कार्रवाई की गई। साथ ही कसईपुर गांव में दो पेड़ अवैध सागौन की कटाई पर मुकदमा पंजीकृत कर लकड़ी जब्त करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उप वन क्षेत्रीय अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग अवैध कटान को रोकने के लिए सक्रिय है। आठ अप्रैल से शुरू अभियान आठ 8 मई तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।