भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी, पारा 37 के पार
Muzaffar-nagar News - भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी, पारा 37 के पार

इन दिनों गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। गर्मी ने जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। अप्रैल माह में गुरुवार को ही अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री तक पहुंच गया । ऐसे में भीषण गर्मी व लू के थपेडों के चलते लोगों को परेशानी बढ़ गई। गुरुवार को सुबह से ही गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। बढती गर्मी की तपिश और लू के थपेडों ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। घर से बाहर जरूरी काम होने पर ही लोग अपने शरीर को सूती कपड़े से पूरी तरह ढककर निकले। बढ़ती गर्मी से बाजारों में भी ग्राहक नदारद हैं।। दोपहर के समय तो बाजार पूरी तरह से सूना सा हो गया। शहर के लोग सामान लेने के लिए शाम पांच बजे के बाद ही बाजार में निकले। भयंकर गर्मी के चलते शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग बाजार में सामान लेने के लिए भी नहीं आ रहे हैं। लू के थपेडों से बचने के लिए स्कूल, कालेज व बाजार जाने वाली युवतियां और महिलाएं मुंह को पूरी से ढक कर चलने को मजबूर रही। कुछ महिलाएं व युवतियां प्रचंड गर्मी से बचने के लिए छाता लेकर भी निकली। बढती सूरज की तपिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे भी बहुत परेशान हैं।
बढ़ती गर्मी से होने वाले रोग
बढती तपिश में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर योगेन्द्र कुमार त्रिखा ने बताया कि गर्मी में फंगल इंफेक्शन, एलर्जी, खुजली, फोडा, फुंसी, त्वचा रोग, उल्टी, दस्त, बुखार, सिर दर्द के मरीजों की संख्या बढ जाती है।
अत्यधिक गर्मी में ऐसे करें बचाव
डाक्टर योगेन्द्र कुमार त्रिखा का कहना है कि प्रतिदिन ताजे व ठंडे पानी से नहाएं। साफ, सूखे व सूती कपड़ें पहने। पसीने में कपड़े भीग जाने पर उन्हें बदलकर दूसरे साफ कपड़े पहनें। त्वचा रोग होने पर खुद किसी दवाई का प्रयोग न करें। चिकित्सक की सलाह पर ही दवाई लें। बाजारों में कटे फल खरीदकर न खाएं। खुले पेय पदार्थ भी न पियें। पानी का अधिक सेवन करें। बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ रखें और थोडी-थोडी देर के बाद अवश्य पीते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।