सहरसा: थाना परिसर से ई रिक्शा का बैट्री चोरी करते धराया
सहरसा में सदर थाना परिसर से ई रिक्शा की बैटरी चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। चौकिदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की। चोर ने अपना नाम सावन कुमार मल्लिक बताया और कहा कि वह बैटरी चोरी कर...

सहरसा। सदर थाना परिसर से ई रिक्शा का बैटरी चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में चौकिदार मो अली खान के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया है। चौकिदार ने बताया कि बीती 16 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान रात करीब डेढ़ बजे दो व्यक्ति आए और बताया कि दक्षिण हिस्सा में एक व्यक्ति ई रिक्शा का सीट हटाकर बैट्री चोरी कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए जब दौड़ कर गए तो देखा की एक व्यक्ति बैटरी खीच रहा है जो पुलिस की वर्दी देख कर भागने लगा। जिसे पकड़ लिया गया और उसने पूछताछ में अपना नाम रिफ्यूजी कालोनी निवासी सावन कुमार मल्लिक बताया। गिरफ्तार चोर सदर थाना कांड संख्या 335/23 में जब्त ई रिक्शा का बैटरी चोरी कर रहा था। गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में बताया की बैट्री चोरी कर बेच देते हैं उसी पैसे से मौज करते हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार चोर कोन्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।