ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बिगड़ी ,हाहाकार मचा
Muzaffar-nagar News - किसानों को सिंचाई करने के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त मात्रा में बिजली ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बिगड़ी ,हाहाकार मचाग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्ला

देहात क्षेत्र में लगातार बिजली सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के बिजलीघरों से लगातार कटौती हो रही है। दिन में करीब चार घंटे बिजली बड़ी मुश्किल से मिल रही है। रात्रि में भी कई-कई घंटे के लिए रोस्टिंग हो रही है। किसानों को सिंचाई करने के लिए भी प्रर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। घरेलू ग्रामीण फीडर और जंगल के फीडर से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है। गर्मी में बिजली सप्लाई को लेकर बुरा हाल बना हुआ है। इस समय सबसे अधिक आवश्यकता बिजली और पानी की है। यह दोनों व्यवस्था लगाता बिगडती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। बात अगर दिन की करें तो करीब तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई कुल मिल रही है। यह सप्लाई भी लगातार नहीं मिल रही है। अधिकांश गांव में बिजली की सप्लाई बनी हुई है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी सप्लाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रोहाना, पचेंडा, बीजोपुरा, बधाई, बघरा, तितावी, जानसठ, मंसूरपुर आदि क्षेत्र के बिजलीघरों से काफी कटौती हो रही है। किसान दिवस में भी किसानों के द्वारा यह मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर जर्जर लाइन, पोल आदि को बदलने के लिए कार्य चल रहा है। जिस कारण यह समस्या कुछ समय के लिए बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।