फोन में हैं ये ऐप तो नहीं कटेगा चालान, जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं
क्या आपको पता है कि आप जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखे बिना भी ड्राइविंग कर सकते हैं और आपका चालान नहीं होगा? इसके लिए आपके फोन में कुछ ऐप्स और DL की डिजिटल कॉपी होनी चाहिए।

भारत सरकार ने नागरिकों को एक नई सुविधा प्रदान की है जिससे वे बिना फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस के भी लीगल तरीके से ड्राइविंग कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है, बल्कि ये कि आपको उसे हर वक्त जेब में नहीं रखना होगा। सरकार के दो ऐप्स- mParivahan और DigiLocker की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी को अपने फोन में सेफ रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस या अन्य अधिकारियों को दिखा सकते हैं।
DigiLocker ऐप की मदद से
ऐप भारत सरकार की एक आधिकारिक डिजिटल सेवा है जिसे Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) ने डिवेलप किया है। DigiLocker आपके आधार कार्ड से लिंक होता है और इसमें आप अपने कई डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी स्टोर कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर आपने इसमें परिवहन विभाग से जुड़ा ड्राइविंग लाइसेंस सेव किया है, तो यह पूरी तरह लीगल माना जाता है। जब ट्रैफिक पुलिस आपको गाड़ी रोककर लाइसेंस दिखाने को कहती है, तब आप DigiLocker ऐप खोलकर सीधे डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार दोनों ने साफ किया है कि DigiLocker में स्टोर किए गए डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी को फिजिकल डॉक्युमेंट के बराबर ही कानूनी मान्यता मिली है।
mParivahan ऐप की मदद से
Ministry of Road Transport and Highways की ओर से जारी किया गया यह प्लेटफॉर्म ऐप ना सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की सुविधा देता है, बल्कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट वगैरह की जानकारी भी देता है। अगर आपने mParivahan ऐप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर किया है, तो ऐप आपकी प्रोफाइल में उसका डिजिटल वर्जन दिखाता है। इससे आप तुरंत पुलिस को लाइसेंस दिखा सकते हैं। ऐप में QR कोड की ऑप्शन मिलता है, जिससे अधिकारी तुरंत डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाइ कर सकते हैं और इनकी जांच कर सकते हैं।
खास बात यह है कि एक बार डॉक्यूमेंट्स लिंक हो जाने के बाद, आप उन्हें बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी ‘Saved Documents’ सेक्शन में एक्सेस कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।