शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर तामेश्वरनाथ मंदिर के पास एक कंप्यूटर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर तामेश्वरनाथ मंदिर गेट के पास एक कम्प्यूटर की दुकान में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
तामेश्वर नाथ मंदिर जाने के लिए बने मुख्य गेट के पास निरंकार चौधरी ने रोजगार के लिए कंप्यूटर की दुकान कर रखी है। बुधवार की रात्रि करीब एक बजे में दुकान में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देख लोग जुटने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल चौकी के पुलिस कर्मी पहुंच गए। इसकी सूचना फायर सर्विस को सूचना दिया। कुछ देर में फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर सर्विस कर्मियों एवं लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया। घटना में लाखों के सामान का नुकसान हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।