जमशेदपुर में खुलेगा झारखंड का पहला अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र
झारखंड के पहले अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना जमशेदपुर में की जाएगी। इससे झारखंड, ओडिशा, बंगाल और बिहार के अग्निशमन विभाग को लाभ होगा। इसके साथ 11 नए अग्निशामालय और अग्निशमन नियंत्रण कक्ष भी...

झारखंड के पहले अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र के लिए जमशेदपुर में जगह की तलाश की जा रही है। पहले विशेष ट्रेनिंग के लिए नागपुर व दूसरे शहरों में फायरकर्मियों को भेजा जाता था। ट्रेनिंग सेंटर के खुलने से न सिर्फ झारखंड बल्कि ओडिशा, बंगाल और बिहार के भी अग्निशमन विभाग को लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण केन्द्र के साथ ही राज्य में अलग से अग्निशमन नियंत्रण कक्ष भी खोलने की तैयारी है। इसे झारखंड अग्निशमन प्रशिक्षण अकादमी नाम दिया जाएगा। विभागीय हरी झंडी के बाद जमशेदपुर में इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
11 नए अग्निशामालय बनेंगे
इसके साथ ही 11 नए अग्निशामालय और एक राज्यस्तरीय अग्निशमन नियंत्रण कक्ष बनेगा। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, छोटे फायर टेंडर, मोटरसाइकिल फायर टेंडर होगा, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग हर जिले में अपना भवन बनाएगा। वर्तमान में झारखंड अग्निशमन विभाग के कई अग्निशामालय किराए के मकान में चल रहे हैं। नए अग्निशामालय बनने से विभाग के अपने भवन में संचालित किए जा सकेंगे।
अग्निशमन सेवा विधेयक को अगस्त 2024 में पारित कर दिया गया। इसके बाद से ही अग्निशमन सेवा के दायरे में 50 से अधिक कमरे वाला होटल, भूमिगत व्यापारिक कॉम्प्लेक्स, जिला केंद्र, उप केंद्रीय व्यावसायिक केंद्र, जिसमें एक हजार वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल में बने तहखाने शामिल होंगे। इसके अलावा 50 मीटर से ऊंची बहुमंजिला गैर आवासीय इमारतें, तेल व प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठान, 20 हजार से अधिक क्षमता वाला खुला स्टेडियम व पांच हजार से अधिक क्षमता वाला इंडोर स्टेडियम की सुरक्षा, 100 से अधिक बेड वाले अस्पताल व नर्सिंग होम के अलावा सार्वजनिक, अर्द्धसरकारी भवनों, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल, हवाई अड्डा, मनोरंजक पार्क सहित अन्य भवन भी अग्निशमन सेवा के दायरे में आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।