Awareness Campaign Against Cyber Fraud in Sitamarhi DSP Alok Kumar Addresses Local Businessmen साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया जागरूक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAwareness Campaign Against Cyber Fraud in Sitamarhi DSP Alok Kumar Addresses Local Businessmen

साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया जागरूक

सीतामढ़ी में साइबर थाना में डीएसपी आलोक कुमार की अध्यक्षता में व्यवसायियों के साथ साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएसपी ने साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर चर्चा की और मोबाइल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया जागरूक

सीतामढ़ी। शहर के साइबर थाना में डीएसपी आलोक कुमार के अध्यक्षता में जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्राड को लेकर व्यवसायीयो के साथ बैठक हुई। डीएसपी के द्वारा लागातर बढ़ रही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। मोबाइल पर अलग अलग तरीकों एवं पैंतरा का इस्तेमाल कर आने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन जैसे मैसेज देखकर क्लिक नहीं करे। कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर किसी से कोई जानकारी नहीं मांगते हैं। वही पुलिस के अधिकारी फोन कर कभी भी किसी परिवार को टार्चर नहीं करते हैं। साथ ही डिजिटल एरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई नहीं होती है। व्यवसायियों से अपील की किसी भी तरह धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर या स्थानीय पुलिस को सूचना दे। मोबाइल फ़ोन पर आने वाले प्रलोभन या अन्य किसी संदग्धि मैसेज को लेकर सतर्क रहे। मौके पर चावल व्यवसायी सुरेंद्र साह, मनोज कुमार सहित कई अन्य व्यवसायी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।