Good Friday Celebrations on April 18 Catholic Church Prepares for Jesus Sacrifice Commemoration 18 को गुड फ्राइडे मनाने की तैयारी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGood Friday Celebrations on April 18 Catholic Church Prepares for Jesus Sacrifice Commemoration

18 को गुड फ्राइडे मनाने की तैयारी

सीतामढ़ी में गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को मनाया जाएगा। कैथलिक चर्च में इस दिन प्रभु यीशु के बलिदान की याद में प्रार्थना सभा होगी। फादर हेनरी डिसूजा के अनुसार, लोग उपवास करेंगे और शांति का संदेश फैलाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
18 को गुड फ्राइडे मनाने की तैयारी

सीतामढ़ी। गुड फ्राइडे 18 अप्रैल अर्थात शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर नगर के डुमरा रोड स्थित तलखापुर के कैथलिक चर्च में जोर शोर से तैयारी की जा रही है। हर वर्ष ईसाई समुदाय प्रभु यीशु की बलिदान की वर्षगांठ को ही गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं। ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे इसलिये मनाते हैं क्योंकि इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। कैथलिक चर्च के फादर हेनरी डिसूजा ने मंगलवार को बताया कि ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु ने अपने प्राण त्यागे थे। ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं। गुड फ्राइडे के दिन लोग गिरिजा घरों में जाकर प्रार्थना करते हैं। साथ ही उनकी याद में उपवास भी करते हैं। उन्होंने बताया कि गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को मनायी जायेगी। गुड फ्राइडे की प्रार्थना सभा दोपहर 2.30 से 4 बजे शाम के बीच इसलिये मनायी जाती है क्योंकि इसी दौरान यीशु को क्रॉस पर चढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि पापों से मुक्ति के लिए खुद को इशू ने बलिदान दिया ताकि मनुष्य मुक्ति पाए। पाप को कभी पाप से नहीं जीता जा सकता है। केवल अच्छाई से ही उसे जीता जा सकता है। हिंसा को अहिंसा व घृणा को दुश्मन के प्रति प्रेम ही जीत सकता है। यही गुड फ्राइडे का संदेश है। कार्यक्रम मे जिले के अतिरक्ति शिवहर व औराई के ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना सभा मे भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।