Yes Bank Faces 244 20 Crore Demand Notice for FY 2016-17 Tax Assessment यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का कर नोटिस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYes Bank Faces 244 20 Crore Demand Notice for FY 2016-17 Tax Assessment

यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का कर नोटिस

यस बैंक ने 2016-17 के कर निर्धारण वर्ष के लिए 244.20 करोड़ रुपये के मांग नोटिस की जानकारी दी है। बैंक का कहना है कि यह मांग निराधार प्रतीत होती है और वह इस आदेश के खिलाफ सुधार आवेदन दायर करेगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का कर नोटिस

नई दिल्ली। यस बैंक ने कर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिलने की बुधवार को जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पुनर्मूल्यांकन आदेश में पुनर्मूल्यांकन आय तथा उस पर कर की गणना के लिए निर्धारित आय के बजाय आयकर रिटर्न में बताई गई आय पर विचार किया गया। इसमें कहा गया, इस संबंध में 15 अप्रैल, 2025 को क्षेत्राधिकार निर्धारण अधिकारी ने नया आदेश पारित किया। इसमें कहा गया, इस आदेश के विरुद्ध बैंक तत्काल आधार पर जेएओ के समक्ष सुधार आवेदन दायर करेगा क्योंकि मांग निराधार प्रतीत होती है। इसके अलावा बैंक अपील दायर करने सहित अन्य सभी उपलब्ध उपायों पर विचार करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।