Farmers Day Discontent Issues Raised Over Land Consolidation Electricity and Water in Muzaffarnagar पुरबालियान की चकबंदी पूरी न होने पर भड़के किसान, दी चेतावनी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Day Discontent Issues Raised Over Land Consolidation Electricity and Water in Muzaffarnagar

पुरबालियान की चकबंदी पूरी न होने पर भड़के किसान, दी चेतावनी

Muzaffar-nagar News - पुरबालियान की चकबंदी पूरी न होने पर भड़के किसान, दी चेतावनी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
पुरबालियान की चकबंदी पूरी न होने पर भड़के किसान, दी चेतावनी

बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। किसान दिवस में गांव पुरबालियान के लोगों ने चकबंदी पूरी न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों पर जमकर भड़के। डीएम के चले जाने के बाद कुछ किसान आपस में उलझ गए। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी और पीनना निवासी किसान सुमित मलिक के बीच जमकर झडप भी हुई। किसानों ने चकबंदी, बिजली, पानी, सड़क, फर्जी रिपोर्ट, अधिक बिल आना आदि शिकायत किसान दिवस में अधिकारियों के समक्ष रखी है। किसान दिवस में डीएम और एसएसपी के न आने पर किसानों ने कडी नाराजगी जताई और किसान दिवस को शुरू नहीं किया। इसके बाद एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मौके पर पहुंचे, लेकिन फिर भी किसानों ने किसान दिवस की कार्रवाई को शुरू नहीं होने दिया। करीब आंधे घंटे बाद डीएम उमेश मिश्रा किसान दिवस में पहुंचे। इसके बाद किसान दिवस की कार्रवाई को शुरू किया गया। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि पिछले किसान दिवस में आयी शिकायतों में से 58 शिकायतों को निस्तारण हो गया है। वहीं पांच शिकायते शेष रह गई है। डीएम उमेश मिश्रा ने किसानों से कहा कि गन्ना और गुड मुजफ्फरनगर जनपद की पहचान है। अब गुड की गुणवत्ता खराब होने के कारण यह पहचान खराब होती जा रही है। इस ओर जागरूक होने की जरूरत है। बिना किसी मिलावट और अच्छा गुड बनाना चाहिए। वहीं कोल्हूओं में कपडा और पानी आदि नहीं जलाना चाहिए। इसके बाद डीएम वहां से चले गए। डीएम के जाने के बाद पुरबालियान के लोगों ने चकबंदी पूरी न होने पर कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेद भाव के चकबंदी को पूरी कर कब्जा परिवर्तन कराया जाए। किसानों ने कहा कि बजाज शुगर मिल से गन्ने का भुगतान शीघ्र कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है। शहर के मोहल्ला रामपुरी, एकता विहार और शाहबुद्दीनपुर रोड पर खराब पानी टंकियों से आ रहा है। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, धीरज पहलवान, डब्बू चौधरी, विक्रांत, सोनू, राकेश, सुभाष, रामपाल, राजेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, संजीव, मोहन कुमार, राजसिंह आदि किसान मौजूद रहे।

---------------------------

किसान दिवस में फूट-फूट कर रोने लगी महिला किसान

मुजफ्फरनगर। गांव पुरबालियान निवासी महिला किसान दिलरूबा किसान दिवस में अपना दर्द लेकर पहुंची और अधिकारियों के समक्ष फूट-फूट कर रोने लगी। उसने बताया कि गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। उसके पति अब्बास अली ने न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी में अपील दायर कर रखी है। जो विचानाधीन है। आरोपियों ने गेहूं की फसल को ट्रैक्टर रूटरी से खुर्द बुर्द कर दिया। इस मामले में चकबंदी अधिकारी और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता ने भूख हड़ताल पर बैठने की इजाजत मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।