Nitin Gadkari emphasize on integrating road safety into the school education system स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का सबक होना जरूरी, नितिन गडकरी ने आंकड़े पेश कर चेताया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Nitin Gadkari emphasize on integrating road safety into the school education system

स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का सबक होना जरूरी, नितिन गडकरी ने आंकड़े पेश कर चेताया

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में शिक्षा मंत्री के साथ एक बैठक कर इस विषय पर चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि सड़क सुरक्षा अभियान का स्कूलों में भी विस्तार किया जाएगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का सबक होना जरूरी, नितिन गडकरी ने आंकड़े पेश कर चेताया

भारत में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कुछ भयावह आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि इस स्थिति में सुधार लाने के लिए हमें आने वाली पीढ़ी को इस संबंध में जागरूक करना होगा और उन्हें सड़क सुरक्षा के अभियान से भी जोड़ना होगा। नितिन गडकरी ने इस विषय को लेकर भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक बैठक की है।

बैठक के दौरान रोड सेफ्टी के विषय को मौजूदा शिक्षा प्रणाली से जोड़ने पर चर्चा की गई है। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। गडकरी ने कहा कि 2023 में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के पास 11,000 से ज्यादा युवाओं की जान चली गई। इनमें से 10,000 की उम्र 18 वर्ष से भी कम थी। नितिन गडकरी ने लिखा, “यह आंकड़े चिंताजनक हैं और इस पर तत्काल एक्शन लेने की जरूरत है।

भावी पीढ़ी को जागरूक करना उद्देश्य

नितिन गडकरी ने आगे कहा, “शिक्षा मंत्रालय के समर्थन के साथ, हम सड़क सुरक्षा अभियान को पूरे भारत के स्कूलों के साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं। इसका उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है।” उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने स्कूलों के आस पास सुरक्षा स्थापित करने, स्कूल के समय बच्चों के प्रवेश और निकास के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू करने और स्कूल बसों और वैन में सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें:3 दिन रहे तो हो सकते हैं बीमार, नितिन गडकरी ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चेताया
ये भी पढ़ें:जिस रोड को बनवाया; उसी पर 2 बार कटा मेरा चालान, बोले गडकरी; टोल टैक्स पर खुशखबरी
ये भी पढ़ें:गडकरी ने दी गुड न्यूज, अगले महीने खुलेगी द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग

सड़क सुरक्षा अभियान का विस्तार

वहीं न्यूज18 ने सड़क परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि छोटी उम्र में सड़क सुरक्षा के उपाय सिखाने से जिम्मेदार युवाओं को तैयार करने में मदद मिलती है। अधिकारी ने कहा, "युवा भविष्य के ड्राइवर और सड़क इस्तेमाल करने वाले लोग होंगे। उन्हें छोटी उम्र में ही सड़क सुरक्षा के नियम सिखाना महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा अभियान के विस्तार का उद्देश्य जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।"