Uttar Pradesh Launches Environmental Awareness Campaign Led by Students Under CM Yogi s Initiative स्कूलों-विश्वविद्यालयों में छात्र बनेंगे पर्यावरण रक्षा के दूत: योगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Launches Environmental Awareness Campaign Led by Students Under CM Yogi s Initiative

स्कूलों-विश्वविद्यालयों में छात्र बनेंगे पर्यावरण रक्षा के दूत: योगी

Lucknow News - सीएम योगी के आह्वान पर - पर्यावरण बचाने के लिए स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों-विश्वविद्यालयों में छात्र बनेंगे पर्यावरण रक्षा के दूत: योगी

सीएम योगी के आह्वान पर - पर्यावरण बचाने के लिए स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी तक के स्टूडेंट बनेंगे अभियान का हिस्सा

-मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान

-शासन स्तर पर अभियान की तैयारी शुरू, निदेशक पर्यावरण को भेजा गया पत्र

-पर्यावरण से संबंधित विभिन्न दिवसों पर जन जागरुकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन

-संगोष्ठी, कार्यशाला, कान्फ्रेन्स, प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों की पोस्टर, क्विज और भाषण प्रतियोगिता होगी

-उद्यमियों, उ‌द्योग संघों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विकास विभागों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, चिकित्सकों, नर्सिंग होम संघों, स्थानीय निकायों के लिए होगा प्रशिक्षण

-स्थानीय मेलों एवं महोत्सवों पर पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा

लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर अब स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक के छात्र-छात्राएं पर्यावरण बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, रैली, प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मिशन को लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए बाकायदा निदेशक पर्यावरण को एक पत्र भेजा गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के हर कोने में पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाई जाएगी।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को मोटिवेट किया जाएगा

इस अभियान की सबसे रोचक बात होगी कलात्मक जागरूकता। सड़क किनारे नुक्कड़ नाटकों में दिखाया जाएगा कि प्लास्टिक का कचरा कैसे नदियों को मार रहा है। कठपुतलियों के माध्यम से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को मोटिवेट किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय मेलों में इको-फ्रेंडली प्रदर्शनियां लगेंगी।

बच्चे बताएंगे कि घर में प्लास्टिक का उपयोग कैसे कम किया जाए

स्कूली बच्चों को इस मुहिम का यंग फेस बनाया जाएगा। उनके लिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकृति को लेकर विभिन्न विषय होंगे। भाषण प्रतियोगिताओं में बच्चे बताएंगे कि घर में प्लास्टिक का उपयोग कैसे कम किया जाए। क्विज में पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा। जीतने वाले बच्चों को इको-फ्रेंडली गिफ्ट दिए जाएंगे।

रेडियो से लेकर होर्डिंग्स तक गूंजेगा संदेश

पर्यावरण का संदेश लोगों तक पहुंचने के लिए हर बेहतर माध्यम का इस्तेमाल किया जाएगा। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा कि कैसे प्लास्टिक मुक्ति से किसी नदी को पुनर्जीवित किया जा सकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी संदेश वायरल किया जाएगा। इसके साथ ही होर्डिंग्स पर तमाम संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।

प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा व्यापक अभियान

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर की तैयारी की जा रही है। प्रदूषण के कारण बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।