एलजी के खिलाफ मानहानि शिकायत पर 20 मई के बाद सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की ओर से मानहानि की शिकायत 2000 में दर्ज कराई थी

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की ओर से दायर मानहानि मामले में निचली अदालत में सुनवाई को 20 मई के बाद करने को कहा है। यह मानहानि की शिकायत पाटकर ने वर्ष 2000 में दर्ज कराई थी। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता पाटकर ने उपराज्यपाल सक्सेना के खिलाफ उस वक्त मामला दाखिल किया था, जब सक्सेना गुजरात में एक गैर सरकारी संगठन चलाते थे। उन्होंने (सक्सेना ने) कथित तौर पर एक अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित कराया था। न्यायमूर्ति शैलेन्द्र कौर की पीठ ने सुनवाई अदालत से कहा कि अंतिम बहस के लिए निर्धारित मानहानि मामले को 20 मई के बाद सूचीबद्ध किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।